हल्द्वानी, जुलाई 29 -- लालकुआं। नई बस्ती में मंगलवार शाम घर की छत पर खेल रही बच्ची संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम 6 बजे वार्ड एक नई बस्ती स्थित एक मकान के दो मंजिल की छत पर खेल रही थी। इस दौरान रेलिंग के पास संतुलन बिगड़ जाने के चलते वह सड़क में गिर गई। बच्ची के गिरते ही एकत्र हुए आसपास के लोग और उसके पिता मुकम्मिल उसे निजी क्लीनिक ले गए। यहां प्राथमिक उपचार हुआ। बच्ची सड़क में सिर के बल गिर गई। उपचार के बाद भी काफी देर तक रो रही थी। इसके बाद परिजन उसे हायर सेंटर लेकर गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...