मुजफ्फर नगर, फरवरी 27 -- ग्राम हाशमपुर में छत पर खेल रहा एक बच्चा छत से नीचे गिरकर घायल हो गया। बाद में मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। रामराज थानाक्षेत्र के ग्राम हाशमपुर निवासी खालिद उर्फ चिन्नी का 8 वर्षीय पुत्र जुवेर छत पर खेल रहा था। खेलने के दौरान जुबेर से पानी की बोतल नीचे गिर गई, जिसे देखने के लिए जैसे ही जुबेर रैलिंग से नीचे देखने के लिए झुका तो सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने रामराज के एक प्राइवेट चिकित्सक के भर्ती कराया। चिकित्सक ने गम्भीर हालत के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया। परिजनों में जुबेर को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहा उपचार के दौरान जुबेर की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हैं। परिजनों ने शव को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया।

ह...