झांसी, जनवरी 12 -- सदर बाजार थाना क्षेत्र में दिल=दहलाने वाली घटना सामने आई है। गांव सिमराहा में सोमवार दोपहर लेंटर के लिए सरिया काटते वक्त मशीन का तार कट गया। जिससे दौड़े करंट से झुलकर युवक की मौत हो गई। जिससे आसपास हड़कंप मच गया तो खबर पाकर परिवार में कोहराम। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। झांसी के पुलिया नंबर नौ के मोहल्ला कछियाना के रहने वाले थोबन प्रजापति का 28 वर्षीय बेटा राजकुमार प्रजापति छत पर लेंटर का सरिया बांधने का काम करता था। सोमवार को वह गांव सिमराहा एक निर्माणाधीन पर सरिया काटकर बांध रहा है। सोमवार दोपहर सरिया काटते वक्त अचानक वहां पड़ी कट गई। जिससे मशीन में करंट दौड़े। करंट इतना तीखा तो राजकुमार के छूते ही उसे जोरदार झटका लगा। करंट इतना तेज था कि वह गंभीर रूप से झुलस गया और वहीं छटपटाने लगा। घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। ...