कानपुर, नवम्बर 25 -- चकेरी। सनिगवां के सावित्री नगर में बीते सोमवार को कमरे की छत तोड़ते समय जर्जर छत भर भराकर गिर गई। इससे तीन मजदूर घायल हो गए। एक मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जगई पुरवा निवासी अरविन्द कुमार पाल के सनिगवां के सावित्री नगर स्थित प्लॉट में बीते सोमवार को महाराजपुर के रूमा निवासी राजाराम, तकदीर अली और नर्वल के पाली बेहटा निवासी 40 वर्षीय सोमनाथ कमरे की छत को तोड़ने का काम कर रहे थे। छत तोड़ते समय अचानक जर्जर छत गिरने से घायल तीनों मजदूरों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमनाथ को हैलट अस्पताल रेफर किया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की...