गोरखपुर, जून 28 -- पीपीगंज। थाना क्षेत्र के जसवल में एक मकान की छत ढलाई के दौरान ढलाई में लगे एक मजदूर की गिरने से मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के राखूखोर को निवासी गणेश यादव (45) मजदूरी का जीवन यापन करते थे। शनिवार को जसवल में मकान ढलाई के दौरान छत से नीचे गिरने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजनों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य जंगल कौड़िया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मामले में चौकी प्रभारी जंगल कौड़िया विकास मिश्रा ने बताया मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...