आजमगढ़, मई 17 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के डाही गांव में छत हे रास्ते घर में घुसे चोर लाखो का सामान उठा ने गए। पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। कर्सराज के परिवार के लोग गर्मी के कारण मंगलवार की रात घर के बाहर सो रहे थे। रात में छत के रास्ते चोर घर में घुस गए। करीब दो लाख रुपये के सोने चांदी के जेवर और 10 हजार नकदी उठा ले गए। जून माह में परिवार में बेटी की शादी थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दूसरे दिन हुई। शुक्रवार को पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...