संतकबीरनगर, जनवरी 20 -- पौली/धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम पारासीर में सोमवार की सुबह छत के कुंडे से लटकता 27 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन कर रही है। घटना के समय युवक के माता-पिता प्रयागराज स्नान करने गए हुए थे। वहीं पत्नी अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ मायके गई थी। ग्राम पारासीर निवासी 27 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र मुंशी रविवार की रात भोजन कर घर के कमरे में सोने चला गया। दो दिन पहले युवक के पिता मुंशी अपनी पत्नी लक्ष्मीना के साथ प्रयागराज मौनी अमावस्या पर स्नान करने गए हुए थे। युवक की पत्नी सन्ध्या कुछ दिन पूर्व अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी जान्हवी के साथ मायके गयी हुई थी। घर पर छोटा भाई राम करन मौजूद था।...