बहराइच, अक्टूबर 28 -- बेटा जब घर आया तो लगी भनक, परिजनों में मचा हाहाकार बहराइच, संवाददाता। एक महिला का शव सोमवार शाम घर में छत के कुंडे से फंदे के सहारे लटक रही थी। उसका पति पेंटिंग कार्य से दूसरे गांव गया था। बेटा जब घर आया, मां का लटकता शव देख उसकी चीख निकल गई। अनहोनी की आशंका पर लोग दौड़े । इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मंगलवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हुजूरपुर थाने के रेवलिया गांव निवासी प्रदीप वर्मा पेंटिंग पुताई का कार्य करते है। वह इस काम से दूसरे गांव गए थे। जबकि बेटा बाहर खेल रहा था। उसे भूख लगी तो वह मां से भोजन मांगने पहुंचा। कमरे में पूजा वर्मा (32) पत्नी प्रदीप वर्मा की लाश छत के कुंडे से फंदे के सहारे लटकती मिली। जिसके चलते वह चीख पड़ा। आसपास के महिला पुरुष दौड़े। घर में शव लटकत...