फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- फरीदाबाद। सीकरी में एक घर की छत के ऊपर से गुजर रही बिजली की तार से करंट लगने पर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव सीकरी निवासी तालीम खान के रूप में हुई है। मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी प्लंबर उदयवीर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि प्लंबर ने पीड़ित के बेटे तालीम खान को छत से ईंट लेने के लिए ऊपर भेजा था। छत के ऊपर से बिजली के तार जा रहे हैं। इसमें मकान मालिक पर भी आरोप लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...