लखीमपुरखीरी, अप्रैल 28 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना फरधान क्षेत्र के गांव नैनेपारा निवासी एक युवक छत की सीढ़ी से नीचे उतर रहा था। अचानक युवक का पैर फिसल गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी बेहजम लेकर पहुंचे। यहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर होते देख युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना फरधान क्षेत्र के गांव नैनेपारा निवासी जमुनादीन का 46 वर्षीय बेटा पृथ्वीपाल रविवार की रात करीब नौ बजे घर की छत पर बैठा था। घरवालों ने खाना खाने के लिए आवाज लगाई तो वह नीचे उतरने लगा। जैसे ही वह सीढ़ी से नीचे उतरने लगा अचानक उसका पैर फिसल गया। हादसे में पृथ्वी पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज के लिए पृथ...