सोनभद्र, अगस्त 18 -- शक्तिनगर थाना क्षेत्र के कोटा बस्ती के ग्राहक सेवा केंद्र के काउंटर में रखे हजारों रुपए चोरी होने की खबर है। कोटा बस्ती निवासी यशराज गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सेवा केंद्र के ऊपर पैरापिट तोड़ छत की सीट हटाकर अज्ञात नकाबपोश चोर ने अंदर प्रवेश किया जिसमें काउंटर में रखे Rs.8000 रुपये चोरी हुए हैं। नकाब पोश चोर की सीसीटीवी फुटेज मे कैद हो गई है। बताया कि इससे पूर्व भी 24 जनवरी 2024 की रात को दो घरों समेत ग्राहक सेवा केंद्र से लाखों रुपए सामान के साथ अन्य सामान सामान चोरी हुए थे। यशराज गुप्ता ने बताया कि Rs.8000 रुपये नगदी के साथ अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...