मैनपुरी, अगस्त 16 -- थाना क्षेत्र के ग्राम तिसाह में छत की सफाई करने गई महिला बिजली पोल के करंट की चपेट में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों उसे अस्पताल ले आए। जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्राम पंचायत तिसाह निवासी आशा देवी पत्नी प्रेमपाल सुबह 7 बजे छत की सफाई करने छत पर गई थी। छत के पास एक बिजली का पोल लगा हुआ है। जिसके तारों में करंट में आ रहा था। आशा उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों से जानकारी जुटाने के बाद औंछा पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...