गिरडीह, मई 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमलजोर में शनिवार को छत की ढलाई के दौरान दो पक्ष भिड़ गये। इस दौरान एक महिला समेत दो लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। हालांकि सूचना पर मुफस्सिल पुलिस तुरंत पहुंची और दो पक्षों को शांत कराया। मुफस्सिल पुलिस ने बताया कि एक पक्ष छत की ढलाई करा रहा था जबकि दूसरा पक्ष ढलाई रूकवाना चाहता था। इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में तू-तू-मैं-मैं करते भिड़े थे। पुलिस समय पर पहुंच गयी और दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया। इस संबंध में अभी तक किसी पक्ष द्वारा मुफस्सिल थाना में किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...