बिहारशरीफ, जुलाई 19 -- चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरथा-बहादुरपुर गांव निवासी बृजनंदन महतो के मकान की छत ढलाई के दौरान गोतिया के बीच जमकर मारपीट हुई। शैलेन्द्र कुमार ने पीटकर भाई बृजनंदन व भतीजा निशांत को जख्मी कर दिया। जख्मी ने बताया कि छत ढलाई के दोरान भाई शैलेन्द्र कुछ लोगों के साथ आकर मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने पर बेटे निशांत को भी पीटा। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...