सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के उदयपुर गांव में शनिवार की रात एक किशोरी का छत की कुंडी से फंदे के सहारे लटकता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उदयपुर गांव निवासी अर्चना (17)पुत्री धर्मेन्द्र गौंड़ शनिवार रात को अपने कमरे में छत की कुंडी से लटककर जान दे दी। थानाध्यक्ष मीरा चौहान ने बताया कि सूचना मिली है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...