देवरिया, अप्रैल 27 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के हाता में शनिवार की सुबह एक महिला ने छत की कुंडी से फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के हाता निवासी बुलेट खरवार शनिवार की सुबह मजदूरी करने के लिए गांव में चला गया। घर पर उसकी पत्नी ज्ञानती देवी (35) वर्ष अपने कमरे में छत की कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी। उसके कमरे से कोई आहट नहीं मिलने पर परिवार के अन्य सदस्यों को अनहोनी की आशंका हुई। इसकी सूचना उन्होंने बुलेट खरवार को दी। घर पहुचे बुलेट ने दरवाजा खोल कर देखा तो उसकी पत्नी फंदे से लटक रही थी। फंदे से उतार कर परिजन मैरवा प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने सीवान रेफर कर दिया। सीवान जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने...