फरीदाबाद, सितम्बर 9 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। ग्रीन फील्ड कॉलोनी के बी ब्लॉक में सोमवार तड़के हुए हादसे में पुलिस ने आर्यन कपूर का बयान दर्ज किया है। इस दौरान उन्होंने पुलिस को बताया है कि नीचे उतरते समय अधिक धुंआ रहने के चलते वह अपने माता,पिता और बहन के साथ ऊपर छत की ओर भागे थे। लेकिन छत का दरवाजा बंद था। ऐसे में सीढ़ी पर स्थित खड़की में लगे कांच को पांव से तोड़ा और बाहर निकल कर परिवार को बचाने का प्रयास किया। उन्होंने अपने बयान में बताया कि कांच तोड़ते समय उनके पांव में चोट लग गई। अधिक धुंआ और दरवाजा बंद रहने से उनके पिता,माता और बहन की मौत हो गई। उधर,सोमवार रात को सूरजकुंड मार्ग स्थित एक निजी अस्पताल में आर्यन के पांव का ऑपरेशन किया गया। इसके बाद मंगलवार सुबह उसे अस्पताल के सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया। वह अब खतरे से बाहर बत...