बगहा, मई 17 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। स्थानीय प्रखंड स्थित पिपरासी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसौनी के पुराने भवनों का मरम्मत कार्य छह पूर्व ही हुआ था कि शनिवार को छत का प्लास्टर टूट कर गिरने से दो बच्चे घायल हो गए। जिनको आननफानन में शिक्षकों ने अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर मौके पर पहुंचे मुखिया राजकुमार सहनी ने अपने देखरेख में बच्चों का ईलाज कराया। इसकी जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि छह माह पूर्व जिला से आए संवेदक जिसकी जानकारी न तो स्थानीय एमएम को है और न ही उनको। उस संवेदक द्वारा विद्यालय का मरम्मत मनमानी तरीके के कराया गया। जिसमे लोकल दियारा का बालू सहित घटिया क्वालिटी का सीमेंट आदि लगाया। इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों से भी की गई थी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। नतीजा यह हुआ कि छह माह में ही विद्यालय के प्लास्टर टूट कर गिर गया।...