रांची, जुलाई 16 -- खूंटी, संवाददाता। लगातार बारिश से जिले में अबतक दर्जनों मकान छतिग्रस्त हुए हैं। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह तिरला पंचायत अंतर्गत तिरला गांव में धिरजा जोगी के जर्जर मकान की छत का प्लास्टर झड़कर गिर गया। इससे उनकी पत्नी कांति देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं। धिरजा जोगी ने बताया कि बुधवार की सुबह उनकी पत्नी कमरे में खाना बना रही थीं। तभी छत का प्लास्टर झड़कर गिर गया। छत का झड़ा प्लास्टर उनकी पत्नी के ऊपर ही गिर गया। इससे कांति देवी को काफी चोट आईं हैं। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। धिरजा जोगी ने बताया कि कई बार प्रखंड कार्यालय में प्रधानमंत्री या अबुआ आवास योजना का लाभ देने के लिए आवेदन किए, पर अबतक योजना का लाभ नहीं मिला। उन्होंने बताया कि कार्यालय से सिर्फ आश्वासन मिलता ...