मेरठ, अगस्त 12 -- -पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज मेरठ, संवाददाता। सदर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी से चंद कदम दूर बदमाशों ने इलेक्ट्रानिक्स की दुकान से नकदी और तोरों के बंडल चोरी कर लिए। बदमाश अपने साथ डीवीआर भी ले गए। मंगलवार सुबह मालिक दुकान पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दुकान मालिक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बागपत रोड स्थित महावीर नगर निवासी राजकुमार जैन पुत्र प्रकाश चंद जैन ने बताया कि सदर बाजार स्थित बांबे बाजार में शुभम ट्रेडर्स के नाम से उनकी इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। रविवार रात वह दुकान बंद कर घर आ गए थे। सोमवार को बाजार बंद होने के कारण उनकी दुकान नहीं खुली। मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह दुकान पर पहुंचे तो अंदर जाकर देखा कि उनके गल्ले से करीब...