गढ़वा, मई 24 -- भवनाथपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रधान कार्यालय में शुक्रवार दोपहर छत का प्लास्टर उखड़कर गिरने से मौके पर मौजूद लिपिक अरुण लकड़ा चोटिल हो गए। बताया जाता है कि अस्पताल के प्रधान कार्यालय में लिपिक अरुण लकड़ा के अलावे कर्मी सुनील पटेल, कम्प्यूटर ऑपरेटर चन्द्रशेखर प्रसाद, अनुप कुमार ऑफिस का कार्य कर रहे थे। उसी दौरान छत का प्लास्टर उखड़कर कुछ लिपिक के ऊपर तो कुछ फर्श पर गिरा। कुछ देर के लिए कार्यालय में अफरा-तफरी का मौहल कायम हो गया। सीएचसी कर्मियों ने बताया कि अस्पताल की छत जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह से प्लास्टर आये दिन नीचे गिरता रहता है। उससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कर्मियों ने अस्पताल के छत की मरम्मत करवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...