रुडकी, फरवरी 21 -- भारत रक्षा मंच ने लक्सर के सरस्वती विद्या मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शुक्रवार को संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रमुख वक्ता मंच के प्रदेश संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने कहा कि हमारे देश के इतिहास में पूर्व की सरकारों ने वीर महापुरुषों के शौर्य पराक्रम को नीचा दिखाने और छुपाने का काम किया है। शिवा महाराज ने मराठा साम्राज्य की स्थापना के साथ राष्ट्र धर्म, नारी के सम्मान और उनके अस्तित्व को बचाने के लिए खुद खपा दिया। खासकर देश की युवा पीढ़ी को शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...