लातेहार, फरवरी 18 -- बेतला,प्रतिनिधि। मराठा साम्राज्य के संस्थापक क्षत्रपति वीर शिवाजी की 395 वीं जयंती आज है। मालूम हो कि शिवाजी के अनुयायी हरेक वर्ष 19 फरवरी को उनकी जयंती के मौके पर विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं और उनके संघर्षों को याद कर मानवीय अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लेते हैं। यहां बता दें कि 17 वीं सदी में जन्मे क्षत्रपति वीर शिवाजी ने अपनी 16 वर्ष की आयु में ही तत्कालीन मुगल शासकों के जुर्म के खिलाफ संघर्ष किया था तथा अपने अद्भुत पराक्रम और कुशल रणनीति की बदौलत मुगल शासकों को मात दे मराठा साम्राज्य की स्थापना की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...