कबीरधाम, जुलाई 16 -- छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक दिल दहला देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी की लाश उसके ही मकान के कमरे में मिली। नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है। नाबालिग की लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली है। घटना के वक्त किशोरी अपने 11 वर्षीय भाई के साथ घर पर थी। वहीं माता पिता सब खेत गए हुए थे। घटना पांडातराई थाना क्षेत्र की है।गले में आर पार घुसा था सब्बल सूचना पर पुलिस की टीम गांव पहुंची। पुलिस के मुताबिक, घटना की जानकारी होने के बाद नाबालिग का भाई अपने घर से खेत पहुंचा और माता पिता को जानकारी दी। इसके बाद परिजन घर पहुंचे तब देखा कि कोठे (मवेशी बांधने का स्थान) में किशोरी की लाश अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ी हुई थी और गले में सब्बल आर पार घुसा था।जांच में जुटी पुलिस परिजनों ने तत्काल पुलिस ...