रायपुर, अगस्त 3 -- मानसूनी ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। सरगुजा संभाग के एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का मुख्य केंद्र उत्तर छत्तीसगढ़ के जिले हो सकते हैं। इस बार सरगुजा संभाग के जिलों में मानसून ज्यादा मेहरबान है। इस संभाग के क्षेत्रों में लगातार भारी से अति भारी बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में बलरामपुर - रामानुजगंज में 137 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा - मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया...