रायपुर, मई 4 -- Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में बीते 3 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। आज भी बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। कल आए आंधी-तूफान और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से बिलासपुर संभाग के रतनपुर इलाके में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची घायल है। रायगढ़ जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है, जिसमें एक शिक्षक की मौत हुई है। कल शाम कोरिया जिले में 70, बिलासपुर जिले में 80 और रायपुर, दुर्ग जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और तेज वर्षा हुई। रायपुर और दुर्ग जिले में ओले भी गिरे। मौसम में आए बदलाव से तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बस्तर सं...