बोकारो, सितम्बर 28 -- जरीडीह बाजार छत्तीसगढ़ी एकता मंच के द्वारा चार नंबर पुराना एक्सवेशन शिफ्टिंग एरिया दुर्गा मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। शुरुआत गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह व एसआई रवि नारायण झा ने किया। इस दौरान मंच के सलाहकार समिति के अध्यक्ष चांद शरद लाल व मंच के जिलाध्यक्ष सनत कुमार सहित अन्य सदस्यों ने पूरे परिसर की सफाई किया। थाना प्रभारी ने कहा कि हमें अपने आसपास के क्षेत्र को हमेशा स्वच्छ रखना चाहिए। हरिश्चंद्र रजक, हीरामन दास, देव चंद्राकर, चिंटू रविदास, नरेश बघेल, दिलीप निषाद, सुदर्शन, कामेश कुमार, जीतू केसरी, राजू रविदास, छोटू रविदास, ऋतिक, बनवारी, पप्पू पटेल, सत्येंद्र रजक, अविनाश, अभिमन्यु कुमार, रंजन, तेजराज बघेल, कुमार वीर, विकास, शांति देवी, अजय आदि थे।

हिंदी हिन्द...