कोरबा, जुलाई 28 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दोस्ती, प्यार और लव मैरिज का खौफनाक अंत सामने आया है। पति ने गर्भवती पत्नी की चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी पति ने हत्या को सुसाइड दिखाने के लिए शव को घर में ही जला दिया। पति-पत्नी पंचायत सचिव के पद पर नौकरी करते थे। दो साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी। सामने आया है कि पत्नी प्रेग्नेंट थी और आरोपी पति बच्चा नहीं चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।घर में मिली अधजली लाश पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई को युवती की लाश उसके ही घर में अधजली हालत में मिली थी। रामपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि दोनों अनुकंपा नियुक्ति पर पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थे। दोनों ने घर वालों को बिना बताए आर्य समाज में शादी की थी। पत्नी 1 महीने की प्रेग्...