बेगुसराय, अगस्त 31 -- नावकोठी। थाने के छतौना से ई-रिक्शा की चोरी की शिकायत ई-रिक्शाचालक सह मालिक नीमाचांदपुरा थाने के चितरंजन चौक चांदपुरा निवासी विजय सहनी के पुत्र बादल कुमार ने थाने में की है। उसने शिकायत दर्ज कराकर ई-रिक्शा पर सवार महिला द्वारा चोरी कराने की आशंका जाहिर की है। बताया है कि लोहियानगर गुमटी से छतौना के लिए एक महिला ने उसका ई-रिक्शा रिजर्व किया। वह उसे लेकर छतौना के लिए प्रस्थान किया। छतौना पुल के निकट ई-रिक्शा लगाकर सब्जी खरीदने चला गया। सब्जी खरीद कर लौटने के बाद लगाये गए स्थान पर से ई-रिक्शा गायब पाया। काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने कांड अंकित कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...