मधेपुरा, मई 13 -- छतौना बासा में भीषण अगलगी से नुकसान आलमनगर। रतवारा थाना क्षेत्र के छतौना बासा में आग लगने से भारी क्षति हुई। सोमवार को करीब दिन के करीब 11 बजे चूल्हे की चिंगारी से आग लगने पर सात महादलित परिवार का घर सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया। बताया गया कि जस समय आग लगी उस वक्त परिवार के लोग मक्का की फसल काटने गए थे। इसी बीच जलधर ऋषिदेव के घर में चूल्हे के चिंगारी से आग लग गयी। जलधर ऋषिदेव के अलावा चंदर ऋषिदेव, पूर्वा ऋषिदेव, शिवदत्त कुमार, भुवदेव ऋष देव, मोहन ऋषिदेव और सोहन ऋषिदेव का घर सहित घर में रखा अनाज, बिछावन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। हालांकि आग लगने पर ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। इस बीच फायर ब्रिगेड दस्ता ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इ...