सहारनपुर, जुलाई 23 -- नागल/गागलहेड़ी। कांवड़ यात्रा को लेकर सहारनपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। मंगलवार को पुलिस ने गागलहेड़ी में वाहनों की छतों पर बैठे शिवभक्तों को वाहन से नीचे उतार सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। पुलिस ने समझाया कि यात्रा के दौरान कोई भी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। कहा कि लाउडस्पीकर की निर्धारित सीमा से अधिक आवाज व छत पर यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न कराने को पुलिस नियमित रूट पेट्रोलिंग, बैरिकेडिंग जांच व संवेदनशील स्थानों की मॉनिटरिंग कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...