चम्पावत, जून 9 -- चम्पावत। जिला मुख्यालय के छतार वार्ड में आईए अपने शुरू करें के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें बच्चों, महिलाओं और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर विभिन्न आंतरिक मार्गो की साफ सफाई की गई। वार्ड सभासद प्रेमा चिलकोटी की पहल पर चलाए गए अभियान में छतार पुल से लोहाघाट रोड में युवा कल्याण विभाग के कार्यालय तक राष्ट्रीय राजमार्ग में सफाई की गई। इसके अलावा कलक्ट्रेट रोड, श्रीराम धाम रोड में भी सूखे और गीले कचरे और प्लास्टिक आदि को एकत्र कर नष्ट किया गया। इस दौरान बच्चों और महिलाओं की ओर से लोगों को जैविक और अजैविक कूड़े को अलग अलग रखने की नसीहत दी। अभियान में पूर्व सभासद शकुंतला गोस्वामी, जनार्दन चिलकोटी, एमसी जोशी, शंकर गिरि गोस्वामी, नवीन चंद्र, चंद्र प्रकाश पुनेठा सहित तमाम लोगों ने प्रतिभाग किया।

हिंदी...