बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- क्षेत्र के छतारी दोराहे स्थित अम्बेडकर पार्क पर संविधान गौरव यात्रा का स्वागत हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अनिल शर्मा ने लोगों को संबोधित किया। संविधान दिवस पर पहासू से निकाली गई गौरव यात्रा छतारी दोराहा स्थित अम्बेडकर पार्क पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां गौरव यात्रा का पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक शिकारपुर अनिल शर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान अनिल शर्मा ने लोगों को संविधान के बारे में बताया उन्होंने कहा कि भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ।संविधान की शक्ति से ही देश की विविधता को एकता में समाहित है। सभी को संविधान का पालन करके देश की अखंडता को बनाए रखना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुंवर सिंह चंचल,संचालन सत्यदेव नागर एवं शिवकुमार गौतम ने किया। इस दौरान पूर्व विधायक बासु...