गंगापार, सितम्बर 8 -- छतवा गंगाघाट पर गंदगी ही गंदगी भरी पड़ी है, जिससे शव दाह संस्कार करने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कठौली गांव के योगश शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह एक दिवंगत के दाह संस्कार में गए थे तो वहां की गंदगी देख परेशान हो गए। शव जलाने के अवशेष गंगाघाट के आसपास पड़े थे। शव जलाने की जगह भी नहीं बची थी, किसी तरह जुगाड़ कर शव का लोगों ने दाह संस्कार किया। छतवा गंगा घाट पर मेजा तहसील ही नहीं कोरांव तहसील के विभिन्न गांवों के शव दाह संस्कार के लिए पहुंचते हैं। छतवा गंगाघाट पर प्रतिदिन दो दर्जन से अधिक शवों का दाह संस्कार होता है। उचित व्यवस्था न होने से लोग परेशान रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...