प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- झूंसी। स्थानीय थाना क्षेत्र के छतनाग घाट पर सोमवार दोपहर गंगा के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। युवक के चेहरे और आंख पर गंभीर चोट के निशान देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। युवक ने काले रंग की टीशर्ट और नीले रंग की जींस पहन रखी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की माने तो शव कहीं और से बहकर यहां आया लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...