हल्द्वानी, मार्च 27 -- हल्द्वानी। छडायल क्षेत्र का ट्यूबवेल चार दिन से खराब है। इससे स्थानीय लोगों को जरूरी पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौला नदी से आपूर्ति के साथ ही जल संस्थान 82 ट्यूबवेल की मदद से पानी मुहैया कराता है, लेकिन आए दिन ट्यूबवेल खराब होने के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में पानी का संकट बना रहता है। एक के ठीक होने तक दूसरा के खराब होने का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब छडायल में ट्यूबवेल खराब होने से लोगों को पीने के पानी के लिए भी दिक्कतें हो गईं हैं। क्षेत्र में पानी की आपूर्ति का एकमात्र साधन होने से टैंकर से मिलने वाले पानी पर लोगों की निर्भरता बढ़ गई है। विभाग से भेजे जाने वाले टैंकर का पानी जरूरत के अनुसार नहीं मिलने से निजी टैंकर मंगाना मजबूरी बन गया है। जल संस्थान के सहायक अभियंता प्रमोद...