औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- राजघाट छठ व्रती सेवा समिति, झुनझुनवा पहाड़ रियासत पवई की ओर से छठ पूजा की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार राजघाट पर आने वाले सभी छठ व्रतियों के लिए स्वच्छ और सुंदर घाट की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सुबह में चाय और फल वितरण, रात्रि में भोजन और भक्ति जागरण का आयोजन भी किया जाएगा। समिति ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी सदस्य पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे। इस अवसर पर आचार्य अमर मिश्रा, मोहन सिंह, प्रकाश सिंह, रोहित सिंह, विकास सिंह, रूपेश कुमार, सोनू कुमार, निखिल मिश्रा, नवनीत सिंह, सुजीत कुमार, सुनील शर्मा, सुरेश मेहता और उत्तम कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...