मोतिहारी, अक्टूबर 27 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। जिले में छठ व्रती सोमवार को अस्ताचलगामी भुवन भास्कर को प्रथम अर्घ्य अर्पित करेंगे । इसको लेकर व्रतियों के घरों में आवश्यक तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इधर, छठव्रतियों ने रविवार को दिन भर निर्जला रहकर शाम होते ही खरना का प्रसाद बनाने की तैयारी शुरु कर दी। व्रतियों ने मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से साठी चावल, गुड़ और गाय के दूध से खीर बनायी। उसके बाद रोटी बनाकर केले के पत्ते पर केला, आदी, मूली तथा अन्य फलों के साथ नेवज लगाकर पूजा की और प्रसाद को सपरिवार ग्रहण किया। इस अवसर पर व्रतियों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसके साथ ही व्रतियों के घरों में चहल-पहल बढ़ गयी और सभी व्रती अपने परिजनों के साथ छठ घाटों पर सांध्यकालीन अर्घ्य की तैयारी में जुट गये। घरों में है उत्सव का माहौल: व्रति...