कुशीनगर, अक्टूबर 27 -- कुशीनगर। छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने शहर के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले रामधाम पोखरा छठ घाट पहुंचकर सफाई व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और श्रद्धालुओं की सुविधा का बारीकी से निरीक्षण किया। राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने प्रशासनिक टीम और आयोजको से कहा कि घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के इंतजाम समय से पूर्ण कर लिए जाये। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी लोग समन्वय के साथ काम करें। उन्होंने रामधाम पोखरा के अलावा शहर के अन्य प्रमुख छठ घाटों का भी दौरा किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने घाटों की स्वच्छता, पहुंच मार्गों की मरम्मत और पर्याप्त रोशनी से साथ सुरक्षा व...