गोरखपुर, अक्टूबर 24 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। नगर निगम ने लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए राप्ती नदी और रोहिन नदी के घाटों पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरुवार को महापौर डा मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने छठ घाटों का निरीक्षण आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महापौर और नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि सोमवार तक गोरक्षघाट, रामघाट, तकियाघाट, डोमिनगढ़ घाट समेत सभी घाट पर नदी में मार्किंग कर बैरिकेडिंग, प्रकाश और एप्रोच मार्ग बनाने का काम पूरा कर लिया जाए। नदी में मार्किंग के साथ चेतावनी एवं सावधानी के साइन बोर्ड लगाए जाए। नगर आयुक्त गोरखनाथ घाट पर छह महापर्व को जीरो वेस्ट इवेन्ट के तौर पर आयोजित करने के निर्देश दिए। महापौर डॉ मंगलेश कुमार श्रीवास्तव ने घाटों पर निरंतर साफ-सफाई बनाए रखने और पूजन सामग्री को नदी मे...