नोएडा, अक्टूबर 21 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में 25 अक्तूबर नहाय-खाय से चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो रहा है। छठ समितियों द्वारा पर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके लिए घाटों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके साथ ही बाजार में भी छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि 25 अक्तूबर को कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू होगा। 26 अक्तूबर को खरना, 27 अक्तूबर को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य और 28 अक्तूबर को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नहाय-खाय के दिन 25 अक्तूबर को छठव्रती और श्रद्धालु सुबह के समय सर्वप्रथम अपने घरों और आस-पास की सफाई करेंगे। स्नान करके छठव्रती चावल, चना दाल...