जमशेदपुर, अक्टूबर 17 -- महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी का प्रारंभिक चरण शुरू कर दिया है। बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने शहरी क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) भगीरथ प्रसाद, उपनगर आयुक्त (जेएनएसी), डीटीओ, एसडीएम धालभूम एवं जुस्को प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस दौरान पांडेय घाट, स्वर्णरेखा घाट मानगो पुल, दोमुहानी घाट, पंप हाउस घाट मानगो सहित अन्य घाटों की स्थिति का जायजा लिया गया। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी घाटों की साफ-सफाई, चेंजिंग रूम निर्माण, बेरिकेडिंग, डेंजर जोन की पहचान, विद्युत व्यवस्था और पहुंच पथ की मरम्मती समय पर पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी च...