लखीमपुरखीरी, नवम्बर 1 -- छठ पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे सदर विधायक योगेश वर्मा सहित छठ पूजा समिति एवं आपन माटी आपन गांव के संरक्षक मंडल को श्री हरि चरण सेवा संस्थान ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में भाजपा के नगर महामंत्री मनीष मिश्र, शक्ति केंद्र संयोजक आदर्श मिश्र, व्यापार प्रकोष्ठ राजू अग्रवाल, पारुल गुप्ता, पूर्व नगर उपाध्यक्ष अंकुर शुक्ल वैभव, रमेश अग्रवाल, कमल मिश्र, राहुल, विशाल सेठ अवधेश, शानू धीरज श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, सुबोध, कमल, राममोहन गुप्ता सहित तमाम सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि सदर विधायक योगेश वर्मा के संकल्प से आज सेठ घाट अपनी अनुपम छठा बिखेर रहा है। लखीमपुर के सभी नागरिक इस दिव्य आयोजन में पूरे मनोयोग से सम्मिलित होते हैं, उनके लिए घाटों के साफ सफाई लाइट नदी की सफाई 15...