रांची, अक्टूबर 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। छठ पर्व के दौरान रांची शहर की बिजली आपूर्ति बंद नहीं की जाएगी। इसको लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची विद्युत आपूर्ति अंचल के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने चार सूत्री दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें भीड़ के दौरान सुरक्षा दृष्टिकोण अपनाने की अपील की गई। बसों और अन्य बड़े वाहनों की छतों पर कोई व्यक्ति न बैठने, किसी प्रकार की ऊंची सामग्री की ऊंचाई 13 फीट से ज्यादा न हो, छठ घाट व मार्गो पर समिति के स्वयं सेवी कार्यकर्ता भीड़ के साथ चल रहे आम जनता पर लगातार निगरानी रखेंगे, जिससे किसी भी लापरवाही से कोई दुर्घटना न हो। इसके अलावा छठ घाट व श्रद्धालुओं के मार्ग में पड़ने वाले बिजली के पोल, तार व अन्य बिजली के उपकरणों को न छूने, तोरण द्वार, पंडाल को ओवरहेड बिजली लाइनों से सुरक्षित दूरी पर बनाने क...