पूर्णिया, अक्टूबर 29 -- मीरगंज, एक संवाददाता। छठ पूजा के दौरान मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे मीरगंज क्षेत्र के चंपावती फुलवारी में बालूटोल वार्ड नंबर एक निवासी कन्हैया शर्मा का 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार शर्मा स्नान के दौरान लापता हो गया। परिजनों ने बताया नीरज मंगलवार सुबह करीब 6 बजे अन्य युवकों के साथ घाट पर छठी मैया को अर्घ्य देने गया था। स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया और फिर बाहर नहीं निकल सका। बताया जाता है कि युवक के साथ कई युवक स्नान कर रहे थे l सूचना मिलते ही मीरगंज थाना एवं सरसी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दोनों थानों की सीमा पर स्थित होने के कारण संयुक्त रूप से खोजबीन करवाई की जा रही है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अब तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है। धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी अ...