गुड़गांव, अक्टूबर 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन छठ घाटों पर गंदगी, मलबा और बारिश का पानी जमा होने की समस्या बनी है। यह कूड़े-कचरे और दूषित पानी जमा है। इसमें राजेंद्रा पार्क, ज्योति पार्क, देवी लाल कॉलोनी में समेत घाट शामिल है। इन घाटों पर एक से दो लाख तक श्रद्धालु छठ पूजा करने आते हैं। छठ पूजा समितियों की ओर से घाट पर इस बार परेशानी बनी है। छठ घाट गंदगी से पटा: राजेंद्रा पार्क के छठ घाट गंदगी से पटा है। हर साल छठ घाट पर दर्जनों छठव्रती पूजा करने आते हैं। ऐसे में छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ छठव्रतियों को पहुंचने के लिए सुगम मार्ग की बहुत आवश्यक है। जिस जगह पर छठव्रती अर्घ देंगे, वहां का पानी भी दूषित हो चुका है। समय रहते छठ घाट की साफ-सफाई व रास्ते की मरम्मत नहीं कराई गई तो लो...