गिरडीह, अक्टूबर 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड़ में रविवार की सुबह महापर्व छठ को लेकर बनाये गये पंडाल को एक महिला एवं उसके साथ आये चार-पांच अज्ञात लोगों ने गिरा दिया। इस घटना को लेकर पपरवाटांड़ के लोगों में भारी आक्रोश है। इस संबंध में पूजा समिति पपरवाटांड़ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। राकेश ने बताया कि प्रत्येक साल के तरह इस साल भी उनके नेतृत्व में पपरवाटांड़ खाखो नदी पर सीसीएल एवं प्रशासन के सहयोग से भव्य छठ पूजा होना है। इस स्थान पर पपरवाटांड़ निवासी नीलम देवी पति स्व. नीरज उर्फ मिठू ने 10 से 15 पीलर लगाकर जमीन का अतिक्रमण कर लिया था और एक झोपड़ीनुमा घर बना लिया था। इसके बाद ग्रामिणों की उपस्थिति में सीसीएल प्रशासन द्वारा अतिक...