सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- दुद्धी,हिंदुस्तान संवाद। छठ पूजा को लेकर रविवार को कनहर नदी छठ घाट पर पूर्व प्रधान एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी यदुनाथ प्रसाद यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें छठ पूजा घाट की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण तथा भव्य देवी जागरण सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। पूर्व प्रधान यदुनाथ प्रसाद यादव ने कहा कि सूर्य उपासना का सबसे कठिन पर्व छठ पूजा है, इसकी शुरुआत हमारे गांव में करीब 1965 के आस-पास मात्र चार पांच महिलाओं ने की थी और आज करीब 400 से 500 महिलाएं व्रत करती हैं। छठ पूजा समिति के अध्यक्ष रमेश यादव एडवोकेट ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य छठ पूजा एवं देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। इस मौके पर सरजू यादव, कामेश्वर सिंह, महेश पीसी,अमरनाथ यादव, बृज किशो...