हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- हल्द्वानी, संवाददाता आगामी छठ महापर्व को धूमधाम से मनाने की तैयारियों को लेकर रविवार को छठ सेवा समिति की बैठक हुई। छठ स्थल पर समिति के अध्यक्ष कृष्णा शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। पूजा स्थल की तैयारियों का जायजा लिया गया और बताया गया कि सफाई, रंगाई और पेंटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस दौरान उपाध्यक्ष शंकर भगत, कोषाध्यक्ष वीरू पंडित, उपकोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शाह, संयुक्त मंत्री जयप्रकाश और संगठन मंत्री हरेंद्र शाह, कपिल भगत, वीरेंद्र कुशवाहा, कश्मीरा साहनी और ललन शाह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...