गया, अक्टूबर 4 -- नगर पंचायत डोभी के सेवईचक गांव में शनिवार को आर्दश युवा छठ पूजा समिति सेवईचक (अमारूत) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भव्य पंडाल निर्माण, भगवान सूर्यदेव की प्रतिमा स्थापना और पूजा-संबंधित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और इस वर्ष अनुमानित खर्च का बजट भी तय किया गया। अध्यक्ष अमर स्वर्णकार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि संचालन अध्यक्ष शिवम कुमार ने बैठक का संचालन किया। मौके पर अध्यक्ष शिवन सिंह, उपाध्यक्ष सृष्टि कुमार, कोषाध्यक्ष मुनटून कुमार, सचिव अनुप कुमार, संदीप कुमार, कार्तिक कुमार और विकास सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...